आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आजमगढ- प्रभु ईशु के जन्म दिन क्रिसमस से एक दिन पूर्व सेंट जेवियर्स स्कूल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पहले बच्चे, अभिभावक और स्कूल के शिक्षकों ने स्कूल परिसर में बनाए गए चर्च में प्रार्थना की। इस अवसर पर स्कूल परिसर में बच्चों के द्वारा मेले का स्टाल लगाया गया साथ ही मेले का आयोजन कर लजीज व्यंजन का लुत्फ भी उठाया।
बता दें कि सगड़ी तहसील अंतर्गत जीयनपुर में स्थित सेंट जेवियर स्कूल में क्रिसमस डे के पूर्व आज स्कूल में छात्र छात्राओं द्वारा मेले का स्टाल और आर्ट गैलरी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक वंदना सिंह, नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा व क्षेत्राधिकारी सगड़ी सौम्या सिंह ने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाएं गए मेले व आर्ट गैलरी का शुभारंभ किया।
वही सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर आए हुऐ मुख्य अतिथियों का मन मोह लिया। वही मुख्य अतिथियों का डायरेक्टर संजय पाठक ने बैच लगाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वही इस मौके पर सेंट जेवियर्स स्कूल के डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया कि हर वर्ष स्कूल में इस तरह का आयोजन किया जाता है। स्कूली बच्चों ने प्रभु ईशु मसीह की जयंती क्रिसमस पर जमकर जश्न मनाया सांटा क्लोज के साथ मिठाई खाई। इस मौके पर प्रिंसिपल संजय राय , वाइस प्रिंसिपल फहीम खान सहित आदि लोग मौजूद थे जो बच्चों की हौसला अफजाई कर रहे थे।