आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
थाना देवगांव
आज़मगढ़: पूर्व की घटना का विवरण - दिनांक- 28.06.22 की रात में अभियुक्ता के लडके हरिकेश, ऋषिकेश व उसके साथी प्यारे लाल प्रजापति पुत्र लालचन्द निवासी गोडासन थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर व अमित राजभर पुत्र दिनेश राजभर ग्राम खनियरा थाना देवगांव आजमगढ़ ने मिलकर ग्राम खनियरा में एक घर में घुस कर चोरी किया था । जिसमें एक लैपटाप, रेडमी 8 मोबाईल, 30000 रूपये, एक सोने की चैन, एक पायल, अंगूठी व मंगलसूत्र चोरी किया गया था।
दिनांक- 02.07.22 को मेरे लडको अपने साथियों के साथ मिलकर रात्रि में ग्राम रणमों में चोरी किये थे । जिसमें नगद रूपये, सैमसंग का मोबाईल, सोने चाँदी के गहने आदि चोरी किये थे।
दिनांक- 20.07.22 को कस्बा लालगंज के गोलाबाजार में रात्रि में ताला तोड़कर अपने साथियो के साथ एक मकान में चोरी किये थे । जिसमें मंगलसूत्र, सोने का चैन, अंगूठी, पायल व अन्य सोने चाँदी के गहने व 40000 रूपये नगद मिला था।
दिनांक- 17/18.09.2022 की रात्रि अभियुक्ता के लडके ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक मकान में चोरी किये थे जिसमें मंहगी साड़ियाँ, महंगी लहंगा व घरेलू सिलेण्डर, बर्तन व एक दो नाली बन्दूक उन लोगो ने चुराया था ।
गिरफ्तारी का विवरण- दिनांक 09.01.2023 को प्र0नि0 गजानंद चौबे मय हमराह व उ0नि0 श्री देवेन्द्र नाथ दूबे को सूचना मिली कि थाने पर हुई चोरी मे वांछित चल रही गायत्री देवी पत्नी स्व0 विरेन्द्र सिंह निवासी बेनूपुर थाना मेहनगर आजमगढ़ हाल पता सुरूहुलपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ आज लालगंज कस्बे में किसी काम से घुम रही है । पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर तत्काल एक महिला को पकड़ लिया गया जिसने अपना नाम गायत्री देवी पत्नी स्व0 विरेन्द्र सिंह ग्राम बेनूपुर थाना मेहनगर आजमगढ़ हाल पता सुरूहुलपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ बतायी व महिला की तलाशी में दो अदद मोबाइल बरामद हुई । जिसके संबंध में पूछा गया तो बतायी की साहब ये दोनो मोबाइल के संबंध में मुझे जानकारी नही है मेरे लडके ऋषिकेश सिंह ने लाकर घर पर दिया था जिसे आज मै किसी दुकान पर बेचने के लिये ले जा रही थी कि आप लोगो ने मुझे पकड लिया । बरामदशुदा मोबाइल का हुलिया इस प्रकार है- NOKIA ANDROID रंग काला व स्लेटी, MI ANDROIDONE रंग सफेद व भूरा । पकडी गया महिला को उसके अपराध अन्तर्गत धारा 41/411/413 भादवि का बोध कराते हुए तथा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 262/2022 धारा 457/380/411 भादवि व मु0अ0सं0 353/2022 धारा 487/380/411 भादवि व मु0अ0सं0 223/2022 धारा 457/380/411 भादवि थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ के अपराध से अवगत कराते हुए समय करीब 10.25 बजे म0का0 सुषमा यादव के द्वारा हिरासत पुलिस में लिया गया ।
3. पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्ता ने बताया कि दिनांक 28.06.22 की रात में हमारे लडके हरिकेश , ऋषिकेश व उसके साथी प्यारे लाल प्रजापति पुत्र लालचन्द निवासी गोडासन थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर व अमित राजभर पुत्र दिनेश राजभर ग्राम खनियरा थाना देवगांव आजमगढ़ ने मिलकर ग्राम खनियरा में एक घर में घुस कर चोरी किये थे । जिसमें एक लैपटाप, रेडमी 8 मोबाईल, 30000 रूपये, एक सोने की चैन, एक पायल, अंगूठी व मंगलसूत्र चोरी किये थे । इसी तरह दिनांक 02.07.22 को मेरे लडको अपने साथियों के साथ मिलकर रात्रि में ग्राम रणमों में चोरी किये थे । जिसमें नगद रूपये, सैमसंग का मोबाईल, सोने चाँदी के गहने आदि चोरी किये थे तथा दिनांक 20.07.22 को कस्बा लालगंज के गोलाबाजार में रात्रि में ताला तोड़कर अपने साथियो के साथ एक मकान में चोरी किये थे । जिसमें मंगलसूत्र, सोने का चैन, अंगूठी, पायल व अन्य सोने चाँदी के गहने व 40000 रूपये नगद मिला था तथा दिनांक 17/18.09.2022 की रात्रि मेरे लडके अपने साथियों के साथ मिलकर एक मकान में चोरी किये थे जिसमें मंहगी साड़ियाँ, महंगी लहंगा व घरेलू सिलेण्डर, बर्तन व एक दो नाली बन्दूक उन लोगो ने चुराया था । मौके से प्राप्त नगदी रूपये हम लोगों ने आपस में बांट लिए थे तथा बर्तन एवं महंगी साड़ी व लहंगा प्यारेलाल प्रजापति को हिस्से के रूप में दे दिये थे वह उसी के पास होगा । साहब जो भी चोरी के गहने मिलते थे उसे मेरे लडके मुझे तथा मेरी बहू सिन्धू देवी पत्नी ऋषिकेश सिंह ग्राम बेनूपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ हाल पता ग्राम सुरुहुलपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ को बेचने के लिये देते थे । साहब चोरी के जो भी पैसा व गहने मेरे लडको द्वारा मुझे दिया गया था वह मकान बनवाने में खर्च हो गया है ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण- 08/2023 धारा 41,411,413 भादवि थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़ ।
*बरामदगी का विवरण-* 1. नोकिया एण्ड्रायड मोबाईल 2. MI एण्ड्रायड मोबाइल
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्ता- गायत्री देवी पत्नी स्व0 विरेन्द्र सिंह ग्राम बेनूपुर थाना मेहनगर आजमगढ़ हाल पता सुरूहुलपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ
क्र.सं. मु0अ0सं0 धारा थाना जिला
1. 262/2022 457/380/411 देवगाँव आजमगढ़
2. 353/2022 487/380/411 देवगाँव आजमगढ़
3. 223/2022 457/380/411 देवगाँव आजमगढ़
4. 08/2023 41/411/413 देवगाँव आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्तः- गायत्री देवी पत्नी स्व0 विरेन्द्र सिंह ग्राम बेनूपुर थाना मेहनगर आजमगढ़ हाल पता सुरूहुलपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 गजानन्द चौबे मय हमराह थाना देवगाँव आजमगढ़
2. उ0नि0 देवेन्द्र नाथ दूबे मय हमराह चौकी प्रभारी लालगंज थाना देवगांव आजमगढ