आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
थाना कोतवाली नगर आजमगढ़
थाना कोतवाली नगर व स्वाट टीम द्वितीय की संयुक्त टीम द्वारा 25 हजार रूपये का इनामिया गैंगेस्टर अभियुक्त पीयूष गिरफ्तार।
आज़मगढ़: प्र0नि0 शशीचन्द्र चौधरी मय हमराहियान व स्वाट टीम द्वितीय आजमगढ़ द्वारा मुखबिरी सूचना पर ग्राम हीरापट्टी से गैंगेस्टर का वांछित अभियुक्त पीयूष उर्फ पुष्करनाथ पाण्डेय पुत्र श्रीधर पाण्डेय उर्फ श्रीनाथ पाण्डेय निवासी हीरापट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 37 वर्ष को कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 13.03.2023 को समय 20.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग का विवरण –
1- मु0अ0सं0 91/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1- पीयूष उर्फ पुष्करनाथ पाण्डेय पुत्र श्रीधर पाण्डेय उर्फ श्रीनाथ पाण्डेय निवासी हीरापट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जिला
1 1538/11 147/188/332/341/353/392/435/504 भादवि 7 सीएलए एक्ट व 2/3/5 सार्व0 सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 कोतवाली आजमगढ़
2 358/08 25 आर्म्स एक्ट कोतवाली आजमगढ़
3 206/17 323/325/452/504/506 भादवि कोतवाली आजमगढ़
4 139/18 147/504/506 भादवि कोतवाली आजमगढ़
5 333/20 323/504 भादवि व 3(1)घ, 3(1)द एससी/एसटी एक्ट कोतवाली आजमगढ़
6 206/19 120बी/147/148/504/506 भादवि कोतवाली आजमगढ़
7 161/22 419/420/467/468/471/504/506 भादवि कोतवाली आजमगढ़
8 162/22 406/420/506 भादवि कोतवाली आजमगढ़
9 138/22 406/420/504/506 भादवि कोतवाली आजमगढ़
10 521/22 (विवेचनाधीन) 323/34/506/452 भादवि व 3(1)घ/3(1)द/3(2)va एससी/एसटी एक्ट कोतवाली आजमगढ़
11 91/23 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट कोतवाली आजमगढ़
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम का विवरण –
1. प्रभारी निरीक्षक शशीचन्द चौधरी मय हमराह थाना कोतवाली आजमगढ़ ।
2.उ0नि0 संजय तिवारी चौकी प्रभारी सिविल लाईन थाना कोतवाली आजमगढ़ ।
3.उ0नि0 संजय सिंह प्रभारी मय स्वाट टीम द्वितीय आजमगढ़।