दुर्घटना में घायल महिला के इलाज के दौरान मौत।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

बाइक व बुलेट में हुई टक्कर बाइक सवार महिला की इलाज के दौरान मौत।

रविवार की रात 8:00 बजे घर आते समय बंसी बाजार में हुई दुर्घटना।

दुर्घटना में घायल महिला की मौत से परिवार में मचा कोहराम।

आज़मगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरसिंहपुर निवासी महिला की रविवार की रात 8:00 बजे बंसी बाजार में बाइक व बुलेट की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गई जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात्रि में मौत हो गई सूचना से परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर निवासी मंजू सिंह पत्नी राधेश्याम सिंह उम्र 56 वर्ष रविवार की सुबह अपने एक साल के पोते को भतीजा गौरव की बाइक से लेकर आजमगढ़ गई हुई थी इलाज के बाद दवा लेकर रात 8:00 बजे वापस आते समय बंसी बाजार में बुलेट से टक्कर हो गई जिसमें मंजू सिंह के सिर में गंभीर चोट आ गई जिनको आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वही इलाज के दौरान सोमवार की देर रात्रि में महिला की मौत हो गई सूचना पर घर परिवार व गांव में कोहराम मच गया मंगलवार को जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद शाम 4 बजे घर पर शव पहुंचा। पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक मंजू देवी के पास 2 पुत्र व एक पुत्री हैं दोनों पुत्र आजिविका चलाने के लिए बाहर रहते हैं सूचना पर आनन-फानन में घर पहुंचे जिसके बाद देर शाम को अंतिम संस्कार किया गया।

और नया पुराने