आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
जीयनपुर पुलिस ने बैंक पर गई छात्रा के साथ छेड़खानी में चार को किया गिरफ्तार।
आधा दर्जन युवकों पर बैंक पर गई छात्रा के साथ छेड़खानी का लगा आरोप दर्ज हुआ था मुकदमा।
आज़मगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की निवासी बैंक गयी छात्रा के साथ छेड़खानी के चार आरोपित को जीयनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार। आधा दर्जन युवकों पर छेड़खानी, लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण, अनुसूचित जाति जनजाति नृशंस निवारण अधिनियम के तहत दर्ज हुआ था मुकदमा।
जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद निवासी कक्षा 10 की छात्रा ने जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर देकर आरोप लगाया था कि अपने फुफेरे भाई नीतीश के साथ स्कूटी से शुक्रवार को अंजान शहीद बैंक पर गई हुईं थी कि दोपहर में लंच के कारण बैंक के बाहर अपने भाई के साथ सम्मो माई के स्थान पर बैठी हुई थी इस दौरान मुंह बांधकर आधा दर्जन युवक आए और अब्दुल रहमान के खिलाफ गवाही नहीं देने को कहा और गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी इस दौरान युवकों ने छात्रा को कुछ दूर लेकर चले गए और छात्रा के साथ छेड़खानी की छात्रा की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने अहमद पुत्र अफजल, शाहबाज पुत्र अजमल, समीर पुत्र शाहनवाज, कासीफ पुत्र सुल्तान, अरमान पुत्र लल्लू, अब्दुल रहमान पुत्र इसरार अहमद निवासी अंजान शहीद पर धारा 34,504, 506,354 के साथ लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण 7/8 व अनुसूचित जाति जनजाति नृशंस निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर शनिवार की सुबह 10: 10 बजे मुखबिर की सूचना पर एसआई शंकर यादव ने पुलिस बल के साथ अहमद,शह बाज, समीर, कासिफ को गिरफ्तार कर लिया।