15 वर्ष बाद प्रसिद्ध रामगढ़ की कोठी पर पहुंचे मालिक का फूल मालाओं से हुआ स्वागत।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

सगड़ी-आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के रामगढ़ इससरापार की प्रसिद्ध कोठी के मालिक का 15 वर्ष बाद पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत। जानकारी के अनुसार सोमवार को रामगढ़ इसरापार की प्रसिद्ध लगभग 100 साल पुरानी कोठी पर उनके वंशज अतुल कुमार सिंह पुत्र हरि नारायण सिंह अयोध्या के दर्शन नगर से लगभग 15 वर्ष बाद अपनी कोठी पर हो रहे हॉरर फिल्म नायिका प्रधान मधुमिता की सुटिंग के दौरान पंहुचे जंहा गांव के प्रधान अभिषेक सिंह नीरज राय सहित दर्जनों की संख्या में युवकों ने फूल माला पहनकर भव्य रूप से स्वागत किया वहीं उन्होंने कोठी का भ्रमण किया सेट पर पहुंचे कोठी के मालिक का डाइरेक्टर धीरज ठाकुर ने भी मधुमिता का क्लैप लगा शुभारंभ कराया वही अपने पैतृक जन्मभूमि को याद कर बाबा शंभू नारायण सिंह जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व गोसाईगंज के विधायक रहे के व्यापार व राजनीतिक सामाजिक कारणों से गांव से दूर रहने व अगली बार रामलीला में आने के आश्वासन ग्रामीणों को दिया जिसमें मुख्य रूप से अजीत राय,संजीव सिंह'अनु सिंह,संदीप सिंह,डीसी मनरेगा प्रिंस राय सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

और नया पुराने