आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
सगड़ी-आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध लाटघाट मेला को लेकर प्रशासन ने लाटघाट चौकी पर पूजा समितियां के साथ की बैठक मांगा सहयोग कसी कमर गुरुवार को आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर रूट रहेगा डाइवर्ट। लाटघाट मेला को जीयनपुर अपराध निरीक्षक ने तैयार की रूपरेखा।
जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर क्षेत्र के लाटघाट कस्बे में ऐतिहासिक दो दिवसीय मेला बुधवार की शाम व गुरुवार को लगेगा पूजा कमेटियों ने पूरी तैयारी कर ली है। पंडालों से निकलने वाली सतरंगी रोशनी से आसपास का इलाका अभी से ही जगमगा उठा। पंडाल की खूबसूरती देखने को लेकर लोगों की भीड़ जुट रही है। वहीं मंगलवार की शाम को लाटघाट चौकी पर अपराध निरीक्षक अशोक दत्त त्रिपाठी में मेला समितियां के साथ बैठक कर मेला की रूपरेखा तैयार की इस दौरान मेला समिति अध्यक्ष अनिल मिश्रा व सदस्यों से मेला को लेकर सहयोग मांगा और जानकारी ली मेले में आठ स्थानों पर दुर्गा मां के प्रतिमा स्थापित की गई है। जीयनपुर कोतवाली प्रभारी विवेक पांडेय ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर तीन एसएचओ, 21 उपनिरीक्षक, 65 कांस्टेबिल, 20 महिला सिपाही व एक प्लाटून पीएसी के साथ फायर ब्रिगेड भी तैनात किया गया है। वहीं पूजा समितियों द्वारा 20-20 वालंटियर लगाए गए हैं। वहीं गुरुवार को आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर रूट डाइवर्ट रहेगा जिससे कि यातायात प्रभावित न हो।
दो दिवसीय मेले में बिरहा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश व बिहार से करीब आठ बिरहा कलाकार शामिल होंगे मुकाबला 2 नवम्बर की रात आठ बजे से शुरू होगा और 3 नवंबर की सुबह पांच बजे तक समाप्त होगा। जिसके लिए प्रशासन ने बैठक का रूपरेखा तैयार की बैठक में लाटघाट चौकी इंचार्ज जफर खान जीयनपुर एस एस आई देवेंद्र सिंह,अनिल मिश्रा,अंशु गुप्ता,अशोक मिश्रा,सोनू मिश्रा, राजेश गुप्ता,पीयूष गोंड,नीरज गौड़ सहित दर्जनों की संख्या में पूजा समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे।