डाला छठ पर्व पर छठ मैया की मूर्ति का किया गया उद्घाटन।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र में धूमधाम से छठ पर्व मनाया जा रहा है जीवनपुर नगर पंचायत स्थित कोइरिया पोखरे पर छठ माता की मूर्ति रखी गई थी जिसका उद्घाटन मनिकाडीह ग्राम प्रधान मुनिराज द्वारा पूजन कर आशीर्वाद लेकर किया गया।
इस दौरान ग्राम प्रधान मुनिराज ने कहा कि आज छठ का पर्व है माताएं बहने बड़े ही श्रद्धा और विश्वास के साथ इस पर्व को मनाती है। ग्राम प्रधान ने सभी के मंगलमय जीवन की कामना की। सतीश सोनकर ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ जिसकी शुरुआत नहाय-खाय से होती है और चौथे दिन सूर्य को जल देकर छठ पूजा का समापन होता है. छठ व्रत में छठी माता के लिए एक डाला बनाया जाता है, जिसे डलिया भी कहा जाता है, इस डाला में काफी चीजें रखी जाती है.जो पूजा के दौरान छठी माता को चढ़ाई जाती हैं. वहीं मुन्ना बैध ने बताया कि जीवनपुर नगर पंचायत में वर्षों से यह पर्व मनाया जाता है और यहां की माताएं बहने बड़े ही श्रद्धा और विश्वास के साथ पोखरी पर आकर सूर्य को अर्थ देकर मनोकामना मांगती है। राजकुमार ने कहा कि यह आस्था का पर्व है। जिसमे सूर्य की उपासना की जाती है। इस दौरान रिंकू श्रीवास्तव, पिंटू चौरसिया सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

और नया पुराने