आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
लखमी रोहुआर जमीनी विवाद में महिला की चाकू मार कर हुई थी हत्या।
सगड़ी-आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के लखमी रोहुआर (पांडेय का पुरवा) निवासी पीड़ित पति सहित तीन दर्जन किसानों को पट्टा प्रमाण पत्र किया वितरित विदित हो जमीनी विवाद में चाकू मार कर माता की हुई थी हत्या। जानकारी के अनुसार सोमवार को सगड़ी तहसील सभागार में दिन में 2:00 बजे उप जिला अधिकारी सगड़ी डां अतुल गुप्ता व तहसीलदार विवेकानंद दुबे और अजमतगढ़ प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा ने समारोह पूर्वक पत्ता प्रमाण पत्र वितरित किया जिन में कृषि-1, आवास -31,कुम्हारी कला-3 लोगों को पट्टा प्रमाण पत्र दिया गया वहीं कृषि पट्टा अभिमन्यु निवासी लखमी रोहुआर पांडेय का पुरवा को 150 एअर 13 बिस्वा भूमि दी गई विदित हो शीला मौर्य पत्नी अभिमन्यु मौर्य की जमीनी विवाद में 11 सितंबर को लाटघाट बाजार से वापस घर जाते समय रास्ते में चाकू मारकर हत्या कर दी गई जिसमें पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को घर पर रखकर अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया जिसके बाद उप जिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता में परिजनों को कृषि भूमि पट्टा करने का आश्वसन दिया जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया सगड़ी तहसील के सभागार में पीड़ित पति व सगड़ी तहसील क्षेत्र के 35 लोगों को कृषि आवास वह कुम्हार कला की भूमि उप जिला अधिकारी सगड़ी ने पट्टा प्रमाण पत्र देकर किया। इस दौरान सगड़ी तहसील पर दर्जनों की संख्या में राजस्व कर्मचारी निजामुद्दीन, स्नेहिल राय,पंकज,हरेंद्र व पट्टा धारक धर्मदेव रामवती ललई बलई आदि मौजूद रहे।