आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
सगड़ी-आजमगढ- सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ खंड विकास से विकसित भारत संकल्प यात्रा लगातार गांव-गांव पहुँच रही है। अलग-अलग विभाग के द्वारा स्टॉल लगाकर पात्रों का चयन किया जा रहा है। वहीं शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। बता दे कि अज़मतगढ़ ब्लॉक के बासुपार गांव में आज भारत संकल्प यात्रा पहुंची। जिसमें अलग अलग विभाग के द्वारा ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। वही पात्र व्यक्तियों को सुभाष शर्मा व प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल वहाब ने संयुक्त रूप से पात्र लोगो को प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि एवं घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किया। इस दौरान सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुचाने एवं नागरिकों को विभिन्न लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान कार्ड, शौचालय, अटल पेंशन योजना, मुक्त राशन,सामूहिक विवाह, श्री अन्न योजना, मुफ्त इलाज, सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। व पात्रों का चयन किया गया। वही ग्रामीणों को बिजली विभाग के जेई अनुराग सिंह ने वर्तमान में चल रही है एकमुश्त समाधान योजना की जानकारी दी। साथ ही लाभ लेने की अपील की। वही प्रधान प्रतिनिधी अब्दुल वहाब ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पात्रों का चयन कर प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया है। साथ ही मेरे द्वारा प्रयास भी किया जा रहा है कि मेरे ग्राम वासियों को सभी योजनाओं का लाभ भी मिल सके। इस दौरान मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल वहाब ,सरवन कुमार, शहाबुद्दीन, प्रेम चंद , किशन, रामजनम, कमलेश, अभिषेक प्रभारकर, विजेंद्र प्रसाद सिंह, सहित आदि लोग मौजूद रहे।