अजमतगढ़ खंड विकास मुख्यालय का मुख्य द्वार मनरेगा मजदूर संघ ने किया बंद।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

सूचना पर 112 नंबर व जीयनपुर पुलिस मौके पर पहुंच मुख्य द्वार खुलवाया।

सगड़ी-आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ खंड विकास मुख्यालय का मुख्य द्वार मनरेगा मजदूर संघ ने किया बंद सूचना पर पहुंच 112 नंबर पुलिस व जीयनपुर एसएसआई देवेंद्र सिंह ने मुख्यदार द्वारा खुलवाया मनरेगा मजदूर संघ ने प्रदर्शन कर एपीओ को सौंपा ज्ञापन एक सप्ताह में निस्तारण का आश्वसन। जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन में 12:00 बजे अजमतगढ़ खंड विकास मुख्यालय के परिसर में मनरेगा मजदूर संघ के दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर मनरेगा मजदूरों की समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी को संबोधित ज्ञापन देना चाह रही थी इस दौरान उच्चा अधिकारी की अनुपस्थित रहने पर मनरेगा मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष नविता के नेतृत्व में मुख्य द्वार को बंद कर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया इस दौरान घंटे लोगों को खंड विकास परिसर से बाहर व अंदर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा जिसको लेकर बीडीसी ओम प्रकाश यादव ने 112 नंबर पर सूचना दी मौके पर 112 नंबर पुलिस व जीयनपुर एसएसआई देवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए और मुख्यदार को खोलवाया इसके बाद काफी देर तक परेशान होकर मनरेगा मजदूर संघ ने एपीओ सुनील कुमार को ज्ञापन सोपा और शिकायत की इस दौरान एपीओ सुनील कुमार ने एक सप्ताह में समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया वही मनरेगा मजदूर संघ जिला अध्यक्ष नविता ने कहा कि मनरेगा मजदूरों के कार्य की मांग पूर्व में कई बार की जा चुकी है श्रमिकों को काम नहीं मिलने पर भत्ता मिलना चाहिए भत्ता नहीं मिलने पर मनरेगा मजदूर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जल्द से जल्द श्रमिकों को भत्ता देने की मांग की इस दौरान मुख्य रूप से सुलेखा चौबे,रेखा मौर्य,रिंकू चौहान,गीता, योगिता,कंचन,सीमा,माधुरी, सुनीता,संगीता आदि दर्जनों की संख्या में मनरेगा मजदूर रहे।

और नया पुराने