दिपावली व छठ पर्व को लेकर जीयनपुर कोतवाली पर हुई बैठक।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

सगड़ी-आजमगढ-जीयनपुर कोतवाली परिसर में दिपावली व छठ पर्व को लेकर शांति कमेटी की आयोजित हुई बैठक, त्योहार पर नई परंपरा नहीं होगी शुरू प्रतिमा स्थापित से लेकर मूर्ति विसर्जन व रूट को लेकर कोतवाली पर हुई बैठक।
जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन 2 बजे जीयनपुर कोतवाली परिसर में जीयनपुर कोतवाली के प्रभारी एस एस आई देवेंद्र सिंह ने शांति कमेटी की बैठक की गई जिसमें दीपावली व छठ पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई इस दौरान मौजूद लोगों  से समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई । सभी ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। वहीं जीयनपुर कोतवाली प्रभारी एस एस आई देवेंद्र सिंह ने कहा कि कोई  त्योहारों पर नई परंपरा शुरू नहीं होगी। इस दौरान पूर्व से स्थापित हो रही प्रतिमा व मूर्ति विसर्जन को लेकर रास्ते पर आपस में विस्तृत चर्चा पर चर्चा की गई वहीं देवेंद्र सिंह ने  कहा कि त्यौहार आपसी भाईचारे को संदेश देता है। आप सभी लोग त्योंहार को मिलजुल कर मनाएं त्यौहार में अगर कोई खलल डालने की कोशिश करेगा तो अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है अराजकता फैलाने की संभावना हो तो तत्काल सूचना दें। मुख्य रूप से एसएसआई देवेंद्र सिंह, चेयरमैन पुरुषोत्तम यादव ,आनंद प्रकाश तिवारी, शिवदान चौरसिया, पुजारी रणविजय सिंह,  संतोष चौरसिया,अरुण श्रीवास्तव,दुर्गा प्रसाद गुप्ता, सुभाष राजभर नीतिश सिंह धर्मेंद्र मौर्य अभिषेक मौर्य अच्छे लाल राजभर रविकांत यादव सरवन कुमार,विशाल रावत,हिमांशु जायसवाल,आलोक सिंह,सुनील सोनी,मनीष चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे ।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

गहनों की साफ-सफाई के बहाने लगभग एक लाख के गहने लेकर बाइक सवार हुए फरार दी तहरीर।

सगड़ी-आजमगढ-जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के  जीयनपुर कस्बा के दोहरीघाट मार्ग पर स्थित मकान से दिन दहाड़े बाइक सवार उचक्कों ने लगभग एक लाख के गहनों पर साफ सफाई के बहाने लेकर हुए फरार 112 नम्बर पर सूचित कर कोतवाली पर दी तहरीर।
जानकारी के अनुसार जीयनपुर कस्बा के दोहरीघाट मार्ग पर बीएसएनल ऑफिस के सामने स्थित मकान पर दो बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति सोमवार को दिन में 11:00 बजे पहुंचे जो बाइक पर बर्तन बेचने व बर्तन साफ करने की बात कह कर घर पर दस्तक दी इसके बाद घर का दरवाजा खोल कर अंदर आए बंदना पांडेय पत्नी अजय पांडेय निवासी अमृत कॉलोनी ने बर्तन के साथ अपनी सोने की चेन व अंगुठी साफ करने के लिए दी वहीं उनकी सास राधिका पांडेय ने भी अपना सोने की चेन साफ करने के लिए दिया किराएदार प्रियंका राय पत्नी आलोक राय निवासी बस्ती सठियांव ने अपना मंगलसूत्र साफ करने के लिए दिया वहीं साफ करते समय दो चेन अंगूठी व मंगलसूत्र लेकर बाइक सवार दोनों उच्चके फरार हो गए जिसके बाद वंदना पांडेय ने 112 नंबर कॉल पर सूचित किया वहीं जीयनपुर कोतवाली पर वंदना पांडेय व प्रियंका राय ने पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की वहीं साफ सफाई के दौरान दोनों युवकों की वीडियो बना ली जिसकी वीडियो उन्होंने जीयनपुर पुलिस व सोशल मीडिया पर शेयर किया। सूचना पर जीवनपुर पुलिस के सिपाही मौके पर पहुंचे व जांच कर उचक्कों की तलाश में जुट गए।

और नया पुराने