आर आर इन्टरनेशनल स्कूल के रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया हुनर।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

सगड़ी-आज़मगढ़-सगड़ी तहसील क्षेत्र मे स्थित आर आर इन्टरनेशनल स्कूल में दिवाली पर्व पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने रंगोली विभिन्न थीम पर रंगोली बना कर हुनर प्रदर्शित किया। कक्षा 1 प्रथम, कक्षा 5 सेकेंड, कक्षा 4 तृतीय पर जीत दर्ज की। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य बागीश राय ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि- रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने हुनर और कला के दम पर बेहतर प्रदर्शन किया है,शिक्षा के साथ साथ कला भी आनी चाहिए। जिससे उनमें निखार आये। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। प्रबंधक दिनेश राय ने बताया कि- विद्यालय में इस प्रतियोगिता को लेकर बच्चे काफी उत्साहित थे। सभी बच्चों ने बहुत ही अच्छी रंगोली बनाई। और बेहतर प्रदर्शन रहा। आगे उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है ताकि बच्चे अपना हुनर दिखा सके। इस दौरान छात्र-छात्राओं में  श्वेता,एंजल,मोनल,सोनल, अरीबा,अनन्त, ओमवीर,अनुज,अनुप,रिया,आरोही आदि
सहित शिक्षकों में कनक जी, नाजिया जी,किरन जी,शारदा जी, रवि जी, राजकुमार जी,लोकमणि जी,मधु जी,आचल जी आदि, आदि लोग मौजूद रहे।



और नया पुराने