दीपावली पर्व से पूर्व जीयनपुर कस्बा में खाद्य सुरक्षा टीम ने की छापेमारी।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

सगड़ी-आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर नगर पंचायत में दीपावली पर्व से पूर्व खाद्य सुरक्षा के टीम ने की छापेमारी खाद्य सुरक्षा के टीम ने राजस्व पुलिस बल के साथ आधा दर्जन दुकानों से लिए नमूने जीवनपुर कस्बा में मचा हड़कंप ज्यादातर दुकानें हुई बंद। जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन में 2 बजे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में अरबी चौहान खाद्य सुरक्षा अधिकारी कीर्ति आनंद और अजीत यादव ने पहुंचकर सगड़ी तहसील से राजस्व विभाग के लेखपाल नफीस व   के साथ जीयनपुर कोतवाली से पुलिस बल लेकर मुबारकपुर तिराहे पर स्थित मिठाई बनाने की फैक्ट्री से लड्डू व बेसन के नमूने लिए वहीं खट्टी दही स्वीटस् व रेस्टोरेंट और श्री मिष्ठान भंडार सहित आधा दर्जन पर छापेमारी कर नमूने लिए इस दौरान जीयनपुर कस्बा में छापेमारी से हड़कंप मच गया वहीं ज्यादातर दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों के शटर गिरा लिए खाद्य सुरक्षा की टीम में दीपावली पर्व से पूर्व लोगों की सेहत की सुरक्षा के दृष्टिकोण से खोवा पनीर मिष्ठान सहित ड्राई फ्रूट्स आदि के नमूने लेकर प्रयोगशाला के लिए भेजा वहीं मुख्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नमूने की जांच के बाद फेल होने पर उन दुकानदारों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने