Breaking News

उपजिलाधिकारी सगड़ी के यहां तैनात गार्ड की हृदयगति रुकने से निधन।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

सगड़ी-आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के उप जिला अधिकारी आवास पर तैनात होमगार्ड की हृदयगत रुकने से निधन परिवार में मचा कोहरम। जानकारी के अनुसार सगड़ी उप जिलाधिकारी अतुल गुप्ता के आवास पर तैनात होमगार्ड श्री राम यादव पुत्र विरोधे यादव निवासी कोडरा मुहम्मदपुर बुधवार को दिन में 2:00 बजे से 10:00 बजे रात्रि तक तैनाती  रही जो 2:00 बजे ड्यूटी पर श्रीराम यादव पहुंच गए जहां अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई।
आनंद खनन में सा गार्ड ने परिजनों को सूचित किया परिजन जिन्हें लेकर आजमगढ़ स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने जवाब दिया दूसरे हॉस्पिटल पर ले जाते समय रास्ते में ही होमगार्ड की मौत हो गई मौत की सूचना से उनके परिवार में कोहराम मच गया मृतक होमगार्ड के पास दो पुत्र एक पुत्री है आकाश उम्र 18 साल विकास उम्र 16 साल शशिकला उम्र 14 साल रही वहीं उनकी पत्नी उषा देवी का रो-रो कर बुरा हाल रहा।

और नया पुराने