आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
सगड़ी-आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के ऐतिहासिक दो दिवसीय लाटघाट मेला की आठ देवी प्रतिमाओं का समारोह पूर्वक भव्य रूप से हुआ विसर्जन डीजे की धुन पर जमकर थिरके लाटघाटवासी सकुशल मेला संपन्न करने पर लाटघाट चौकी इंचार्ज को मेला व्यवस्थापक ने शील्ड देकर किया सम्मानित। जानकारी के अनुसार शनिवार को दिन में 2 बजे प्रसिद्ध दो दिवसीय लाटघाट मेला में आठ देवी पूजा पंडाल समितियां ने समारोह पूर्वक डीजे के धुन पर चारों रोड पर भ्रमण कर अबीर गुलाल के साथ ढोल नगाड़ों के साथ जमकर थिरके लाटघाटवासी इस दौरान मेला अध्यक्ष अनिल मिश्रा सहित पूजा पंडाल समितियां ने सर्वसम्मति से बेस्ट देवी प्रतिमा का किताब स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा आजमगढ़ रोड को मिला वहीं लाइट व साउंड के लिए भी आजमगढ़ रोड को पुरस्कार मिला इस दौरान झंकार डीजे को बेस्ट साउंड के लिए पुरस्कार दिया गया वहीं सजावट के लिए मुन्ना फ्लावर डेकोरेशन को प्रथम पुरस्कार मिला मेला आयोजकों के द्वारा दो दिवसीय सकुशल मेला संपन्न होने पर लाटघाट चौकी इंचार्ज जफर खान को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम व शील्ड देकर सम्मानित किया गया वहीं विसर्जन के दौरान लाटघाट चौक पर भ्रमण कर डीजे की धुन पर जमकर पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने अभी गुलाल के साथ नृत्य किया इस दौरान यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई वहीं जीयनपुर व लाटघाट पुलिस बल के साथ चौकी इंचार्ज ने यातायात को सुचारू रूप से चालू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी इस दौरान मुख्य रूप से मेला अध्यक्ष अनिल मिश्रा,अंशु गुप्ता,पंकज मद्धेशिया,पवन बरनवाल,सूरत मद्धेशिया,सनोज सहित दर्जनों की संख्या में लाटघाट वासी मौजूद रहे।