चोरी की भैंस बेचने जा रहे तीन चोर गिरफ्तार, मैजिक वैन तमंचा बरामद।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आजमगढ़-जीयनपुर कोतवाली के जहीरूद्दीनपुर गांव से दो दिन पूरा चुराई गई भैंस को बेचने जा रहे तीन चोरों को पुलिस ने सोमवार को भुवना पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। भैंस चोरों के पास से पुलिस ने मैजिक वैन में लदी एक भैंस और एक आदत तमंचा बरामद कर गिरफ्तार चोरों का चालान कर दिया।
जहीरूद्दीनपुर निवासी अर्सलान अहमद ने 2 दिन पूर्व 6 जनवरी 2024 को जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शनिवार को तीन बजे रात में अज्ञात चोर मेरे घर का दरवाजा तोड़कर मेरी एक भैंस चुरा ले गए।
अरसलान की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी। सोमवार को जीयनपुर कोतवाली के उप निरीक्षक धनंजय सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार, श्रेष्ठ यादव, प्रदुम यादव, अजय कुमार शर्मा भुवना पुलिया के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस बीच मैजिक वैन पर भैंस लादकर चोर बचने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने वेन को रोका और तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।गिरफ्तार अरशद शेख निवासी चांदपार,अरविंद चौहान निवासी उमरी शेखपुर थाना जीयनपुर और अशहद पुत्र निवासी चांदपार थाना जीयनपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर का सोमवार को चालान कर दिया।


और नया पुराने