आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आजमगढ़-अयोध्या धाम से चलकर श्रीराम रथ पूजित कलश लेकर रविवार को जीयनपुर पहुँचा। पूरा नगर भ्रमण किया।जीयनपुर में आजमगढ़ रोड, बिलरियागंज रोड पर फिर दोहरीघाट रोड होते हुए अजमतगढ़ नगर में गया। वहाँ पर पूरा नगर भ्रमण किया। इस बीच जीयनपुर, अजमतगढ़ दोनों नगर राममय रहा। लोग राम के गीत गाते हुए आगे चल रहे थे। पीछे रथ यात्रा चल रही थी। लोगों ने खूब झूम कर तालियां बचाई और आगे आगे गायको की ताली बजाते लोग चल रहे थे पीछे से राम भक्त चल रहे थे पूरा नगर राममय में हो गया था। इस अवसर पर विभाग प्रचारक सत्येन्द्र ने कहा कि यह यात्रा अयोध्या से पूजित कलश लेकर चली है जो हर नगर में चल रही है। जिला प्रचार प्रमुख मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम सबके आराध्य है। 22जनवरी को सभी लोग पहुंच नहीं पायेंगे। ऐसे में लोगों को पूजित कलश व अक्षत देकर श्रीराम के अंश की पूजा करने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर आनंद प्रकाश तिवारी,आशुतोष जायसवाल,ज्ञानेन्द्र मिश्रा, विन्ध्यवासिनी सिंह, संतोष जायसवाल, संतोष सिंह टीपू नागेंद्र यादव, सरोज राय, शेषबिंद बरनवाल, संतोष चौरसिया, सत्येन्द्र, मदन श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, डा.गौरव जायसवाल, अजीत बरनवाल, पंकज श्रीवास्तव, अभिषेक मध्देशिया, हिमांशु जायसवाल, नवनीत, जय प्रकाश सिंह, आलोक चौरसिया आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।