फूलचंद ग्रामीण महिला महाविद्यालय नरहन खास में राष्ट्रीय सेवा योजना का हुआ समापन।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आजमगढ-सगड़ी तहसील स्थित फूलचंद ग्रामीण महिला महाविद्यालय नरहन खास में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर विशेष का समापन हो गया। शिविर के आखिरी दिन स्वयंसेविकाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान एवं साफ सफाई अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली और नारे लगाए।
गांव गांव जाकर मलिन बस्तियों में साफ सफाई की और मतदान के प्रति जागरूक किया। वोटर लिस्ट में जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो गई है उन्होंने जोड़ने के लिए जागरूक किया।
इस दौरान डॉयरेक्टर आनंद प्रकाश यादव ने स्यवंसेवक स्वयंसेविकाओं को चरित्र व आचरण के विषय में बताया। कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन का होना अत्यंत आवश्यक है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम छात्र-छात्राओं को चरित्र निर्माण के लिए नए अवसर मिलते हैं।
कार्यक्रम अधिकारी अरुण यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। स्यवंसेवक स्वयंसेविकाओं को नैतिक शिक्षा की जानकारी दी। उन्होंने स्यवंसेवक स्वयंसेविकाओं से बड़ों का सम्मान करने,व्यवहार कुशलता व आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की।

और नया पुराने