कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस ने बाइक जुलूस निकालकर लोगों को दिया सुरक्षा का भरोसा।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

सगड़ी-आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जीयनपुर प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने निकाला बाइक मार्च लोगों को दिया सुरक्षा का भरोसा। जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन में 3:00 बजे आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के आदेश पर जीयनपुर कोतवाली प्रभारी विवेक पांडेय के नेतृत्व में जीयनपुर कस्बा में आजमगढ़ मार्ग का भ्रमण करते हुए सगड़ी तहसील अंजानशहीद होते हुए चुनहवा से जीयनपुर पहुंचा।

जहां दोहरीघाट मार्ग होते हुए राजदेपुर से अजमतगढ़ होते हुए जीयनपुर कोतवाली पर आकर बाइक मार्च समाप्त हुआ इस दौरान कस्बा व सड़क के किनारे यात्रियों व ग्रामीणों ने बाइक मार्च देखकर उत्सुकता पूर्वक देखा वही कोतवाली प्रभारी विवेक पांडेय ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया इस दौरान मुख्य रूप से एस एस आई देवेंद्र सिंह,एसआई विजय गौड़,लाटघाट चौकी इंचार्ज जफर खान,अजमतगढ चौकी इंचार्ज अनिल कुमार,इमलिया चौकी इंचार्ज अरविंद यादव सहित जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के तैनात सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल जवान मौजूद रहे।

और नया पुराने