आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
जमकर की नारेबाजी, पुरानी पेंशन बहाल करो, बहाल
करो।
एनपीएस वापस लो, फीडर कैडर बहाल करो, नोसनल इंक्रीमेंट लागू करो आदि नारे लगा रहे थे।
सगड़ी। सगड़ी तहसील क्षेत्र के श्री गांधी पी जी कालेज मालटारी के परिसर में शुक्रवार को शिक्षक संघ इकाई के अध्यक्ष प्रोफेसर कैलाश नाथ गुप्ता की अध्यक्षता में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने सरकार की शिक्षा और शिक्षक विरोधियों नीतियों के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों की मुख्य मांगे एन पी एस को वापस लो ,पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने,एनईपी ( नई शिक्षा नीति) 2020 वापस लिया जाए। पीएचडी इंक्रीमेंट , शिक्षकों की सेवा निवृत्ति 65 साल की जाए, सहित 25 विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया एवं जमकर नारेबाजी की।इस अवसर पर प्रोफेसर प्रेमचंद्र यादव महामंत्री,प्रोफेसर अखिलेश चन्द्र,डॉक्टर जगदीश कुमार , नितेश कुमार जायसवाल,लेफ्टिनेंट चंदन कुमार,डॉक्टर शैलेश सिंह,डॉक्टर दुर्गेश गौतम, अनंत कुमार त्रिपाठी, मनोज कुमार गौतम, अरुण कुमार यादव, संदीप कुमार यादव, डॉक्टर दान बहादुर यादव, संदीप कुमार यादव एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।