सपा सांसद ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों की सुनी समस्या सदन में उठाने का दिया आश्वासन।

सवालों से घिरे सांसद ने कहा सरकार बनी तो होगा निराकरण।

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का समाजवादी पार्टी सांसद ने किया दौरा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों से मिलकर सुनी समस्या सदन में उठाने का दिया आश्वासन वहीं समस्याओं के सवालों घिरे सांसद ने कहा सरकार बनी तो होगा निराकरण।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लगभग 3:00 बजे समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव सगड़ी विधायक डॉ एच एन सिंह पटेल वह जिला अध्यक्ष हवलदार यादव के साथ महुला-गढवल बंधे पर पहुंच कर बदरहुआ,सहनुपूर, सहबदिया,गांगेपुर,चक्की हाजीपुर, भदौरा मकरंद,खरैलिया ढाला सहित हैदराबाद बाद तक दर्जनों स्थानों व बाढ़ चौकी पर रुककर समस्याओं की जानकारी ली और सदन में क्षेत्र की आवाज उठाने का आश्वासन दिया वहीं सगड़ी तहसीलदार विवेकानंद दूबे को निस्तारण के लिए कहा इस दौरान पूर्व प्रधान चक्की हाजीपुर उमेश यादव ने संपर्क मार्ग को ऊंचा करने के लिए कहा जिस पर सांसद ने कहा सरकार बनी तो क्षेत्र की सभी समस्याओं का निस्तारण करेंगे वहीं शिव शंकर यादव निवासी भदौरा मकरंद ने हाजीपुर पुल के निर्माण में जमीन जाने के बाद अभी तक पैसा नहीं मिलने की शिकायत की जिस पर सगड़ी तहसीलदार विवेकानंद दूबे ने निस्तारण का आश्वासन दिया वहीं बेलहिया पुल2020 की बाढ़ के पानी में बह गया।लोगों के मांग के बावजूद अब तक नहीं बन पाया।जिससे एक दर्जन गांवों के लोगों का आवागमन होता हैपुल के निर्माण पर कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश में बनी तो क्षेत्र की सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा इस दौरान पूर्व विधायक अभय नारायण सिंह पटेल, जयराम सिंह पटेल, विधायक डा. एच. एन. सिंह पटेल,अनुराग यादव,उधम सिंह, हंसराज चौहान, हरेंद्र यादव दुर्ग विजय राम मुस्तकीम प्रधान,परमहंस प्रधान, सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने