आगामी चुनाव को देखते हुए वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने पर समाजवादी पार्टी की बैठक।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

सगड़ी विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने लाटघाट में बैठक कर बनाई वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने की रणनीति।

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के लाटघाट बाजार में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर सगड़ी विधानसभा कार्यकर्ताओं की बैठक कर वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने की रणनीति बनाई गई।
बतादें लाटघाट बाजार में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सगड़ी विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को दिन में 12:00 से 3:00 बजे तक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जगदीश यादव ने की संचालन मोहम्मद कौसर ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के नेता विधानसभा सगड़ी प्रभारी ओम प्रकाश राय मौजूद रहे।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनाव को देखते हुए वोटर लिस्ट में नाम वोटरों का बढ़ाने के लिए रणनीति तैयार किया। शारदा सहायक खंड 32 नहर में पानी नहीं आने को लेकर आक्रोश जताया और कहा कि वर्तमान सरकार किसानों का नुकसान कर रही है। गेहूं की बुवाई के लिए खेतों की पानी से भराई करना है नहर में पानी नहीं आने से भराई नहीं हो पा रही है ।
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रदेश में हो रहे उत्पीड़न, ,व जले हुए विद्युत ट्रांसफार्मर बदले नहीं जाने, साथ में ग्राम प्रधानों के भुगतान में भेदभाव को लेकर रणनीति बनाई और एकजुट होकर सड़क पर उतरकर कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का विरोध करने के लिए रणनीति बनाई। इस दौरान सगड़ी विधायक डॉ एच एन सिंह पटेल, ओम प्रकाश राय  उधम सिंह,अखिलेश मौर्य, दुर्ग विजय राम,भजुराम पटेल,सहित दर्जनों वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया बैठक में मुख्य रूप से मनोज राजभर,विजय पटेल, अखिलेश मौर्या राम शब्द यादव, अवधेश पटेल, जयराम सिंह पटेल, सुभाष यादव, सोहराब, जय हिंद यादव, हरेंद्र यादव सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

और नया पुराने