जीयनपुर में रघुनंदन ए कमप्लीट फैमिली शाॅप का शुभारंभ।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आज़मगढ़: जीयनपुर नगर पंचायत में रघुनंदन ए कमप्लीट फैमिली शाॅप खुला इस मौके पर रघुनंदन ए कमप्लीट फैमिली शाॅप के सहयोगी नितिन मल्होत्रा ने कहा कि रघुनंदन ए कमप्लीट शाॅप में किड्स वेयर,मेंस वेयर,लेडीज वेयर,साड़ी और लहंगा फैंसी वस्त्र एक ही शाॅप के अंदर उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेगा।


इससे जीयनपुर और आसपास के लोगों को शहर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कमप्लीट फैमिली शाॅप जीयनपुर नगर में खुल जाने से आसपास और गांव के लोगों को सुविधा होगी। गांव की महिलाएं व पुरुष अपने परिवार के लिए साड़ी, लंहगा, जींस, पेंट, शर्ट, और बच्चों के कपड़े लेने के लिए शहर के तरफ जाते थे।आज रघुनंदन ए कमप्लीट फैमिली शाॅप के खुल जाने से उनकों एक ही जगह पर परिवार का सारा सामान मिल जायेगा। इस मौके पर रघुनंदन ए कमप्लीट फैमिली शाॅप के सहयोगी शुभम अग्रवाल ने कहा कि दुकान में ब्रांडेड कंपनी के एसेसरीज जैसे परफ्यूम,बेल्ट,तोलिया, अंडरवियर, बनियान, लोवर इत्यादि जैसी कई चीजें उपलब्ध हैं। जल्द ही कॉमर्स के माध्यम से कपड़े आनलाईन आर्डर कर के घर मंगा सकते हैं इस ओर हम अग्रसर हैं।

और नया पुराने