घाघरा नदी में डूबने से 11वीं के छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़: रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा खास राजा स्थित गोलाघाट पुल के पास मंगलवार को घाघरा नदी में नहाते समय एक युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान चांदपट्टी मेहरा गांव निवासी ओसामा (18 वर्ष), पुत्र इसहाक के रूप में हुई है। ओसामा 11वीं का छात्र था और चार भाइयों में सबसे छोटा था।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर ओसामा अपने दो साथियों—तलहा पुत्र फखरे आलम और अबुजर के साथ बाइक से गोलाघाट पुल के पास नदी में नहाने गया था। नहाते समय ओसामा गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके साथ मौजूद साथियों ने शोर मचाकर तुरंत स्थानीय लोगों और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की गई।
करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद मंगलवार शाम लगभग 6:30 बजे गोताखोरों की मदद से ओसामा का शव नदी से बरामद कर लिया गया। युवक की असमय मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन बेसुध हैं और गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

और नया पुराने