सगड़ी के मैदान में गूंजा बल्ला और जज़्बा, छत्रपति क्रिकेट एकेडमी के लेदर टूर्नामेंट में सठियांव ने मारी बाज़ी।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आज़मगढ़: जिले की सगड़ी तहसील स्थित मैदान एक दिन के लिए क्रिकेट का रणक्षेत्र बन गया, जब छत्रपति क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में एक दिवसीय लेदर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने न केवल युवाओं की प्रतिभा को एक सशक्त मंच दिया, बल्कि खेल भावना और प्रतिस्पर्धा की शानदार मिसाल भी पेश की।
टूर्नामेंट का उद्घाटन जिले के वरिष्ठ पत्रकार अवनीश उपाध्याय, राहुल सिंह धोनी, अतुल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन समारोह में बोलते हुए अतिथियों ने खेल के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया। अवनीश उपाध्याय ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देता है।
मैदान में युवाओं का जोश देखते ही बनता था—हर चौका, हर छक्का और हर विकेट पर तालियों की गूंज और टीमों की रणनीति ने खेल को पेशेवर स्तर पर पहुंचा दिया।
प्रतिस्पर्धा में बाज़ी मारी शेखर हॉस्पिटल क्रिकेट एकेडमी सठियांव ने, जिसने फाइनल में बेहतरीन खेल दिखाते हुए टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, मेज़बान छत्रपति क्रिकेट एकेडमी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। व्यक्तिगत पुरस्कारों की बात करें तो मैन ऑफ द मैच का खिताब शानदार प्रदर्शन के लिए अमन सिंह को मिला, बेस्ट फील्डर घोषित हुए तेज़-तर्रार अर्पित यादव, जबकि बेस्ट बैट्समैन का खिताब अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए अफरीदी के नाम रहा। टूर्नामेंट के समापन पर विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजनकर्ता मुकेश यादव की अहम भूमिका रही, जिन्होंने खिलाड़ियों, दर्शकों और सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया। और कहा कि- इस टूर्नामेंट का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकें। आने वाले वर्षों में इसे और भी भव्य रूप देने की योजना है। वही इस मौके पर प्रमुख रूप से अजय कुमार (प्रिंसिपल), कृष्णमोहन चौहान, बृजेश यादव, रमाकांत चौरसिया सहित पत्रकार वीर सिंह और आदर्श श्रीवास्तव मौजूद रहे। यह आयोजन न सिर्फ खेल प्रेमियों के लिए रोमांच का केंद्र बना, बल्कि आज़मगढ़ के युवाओं के सपनों को पंख देने की दिशा में एक मजबूत कदम भी साबित हुआ।

और नया पुराने