विद्यालय की अध्यापिका ने डायरेक्टर पर लगाया छेड़खानी का आरोप, मुकदमा दर्ज।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

डायरेक्टर के परिवार ने आरोपों को बताया साजिश, पुलिस कर रही जांच

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित जैश पब्लिक स्कूल, अंजान शहीद में कार्यरत एक अध्यापिका ने स्कूल डायरेक्टर मिर्जा असद बेग पर छेड़खानी और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अध्यापिका का आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2019 से जुलाई 2024 तक केशवपुर, अंजान शहीद स्थित जैश पब्लिक स्कूल में रिसेप्शनिस्ट के रूप में कार्य किया। इस दौरान डायरेक्टर मिर्जा असद बेग द्वारा उनके साथ अशोभनीय व्यवहार और छेड़खानी की घटनाएं कई बार हुईं। उनका कहना है कि स्कूल में जब बाकी स्टाफ चला जाता था, तब उन्हें काम के बहाने रोका जाता और परेशान किया जाता। विरोध करने पर उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।
पीड़िता ने आगे आरोप लगाया कि जब उन्होंने मामले पर बातचीत के लिए डायरेक्टर के घर संपर्क किया, तो उन्हें बदनाम करने की धमकी दी गई और जान से मारने की धमकी देते हुए बंदूक भी दिखाई गई।
जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस-2023) की धारा 75 और 351(2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी ओर, डायरेक्टर मिर्जा असद बेग के परिवार वालों ने आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि अध्यापिका द्वारा यह आरोप बदनामी फैलाने और निजी रंजिश के तहत लगाए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

और नया पुराने