नंदाव बाजार में मासूम की मौत से मचा कोहराम, गुस्साई भीड़ ने बस को किया आग के हवाले,


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

इलाके में तनाव, पुलिस अलर्ट पर

आजमगढ़: जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव बाजार में गुरुवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। कॉलेज की बस की चपेट में आकर एक नाबालिग बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही यह मनहूस खबर गांव तक पहुँची, मातम चीखों में बदल गया। आक्रोशित लोगों की भीड़ ने घटनास्थल पर पहुँचते ही बस में आग लगा दी। कुछ ही पलों में बस आग की लपटों में घिर गई और धू-धू कर जल उठी।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव और अफरा-तफरी का माहौल फैल गया। सूचना मिलते ही सरायमीर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। इलाके में एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा, "यह एक बेहद दुखद और संवेदनशील घटना है। मामले की गहन जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, चाहे वह कोई भी हो।"
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, कॉलेज की यह बस रोज़ की तरह छात्रों को लेने के लिए आई थी, तभी यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बच्चा अचानक बस की चपेट में आ गया। यह दृश्य इतना भयावह था कि परिजनों और स्थानीय लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा।
फिलहाल पुलिस हालात पर नजर रखे हुए है, और क्षेत्र में तनाव को देखते हुए शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।

और नया पुराने