आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
एसटीएफ लखनऊ के साथ चलाया गया सटीक अभियान, अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर सख़्त शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जीयनपुर पुलिस ने शुक्रवार रात एक बड़ी सफलता हासिल की। एसटीएफ लखनऊ और जीयनपुर थाना की संयुक्त टीम ने मुबारकपुर तिराहा पर छापेमारी कर अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को धर दबोचा। पुलिस ने 53.200 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ 26 लाख से ज्यादा की कीमत की यह खेप जब्त की है।
बांस के गठ्ठरों में छुपा रखा था गांजा
पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध मैजिक वाहन भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहा है। शुक्रवार रात लगभग 1:55 बजे पुलिस ने मुबारकपुर तिराहा पर घेराबंदी कर वाहन को रोका। राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें बांस के गठ्ठरों के बीच गत्तों में छिपाकर रखा गया 53.200 किलो गांजा मिला। मौके से वाहन स्वामी राजेन्द्र यादव पुत्र स्वर्गीय नोपई यादव (निवासी भैसार, थाना रौनापार, आजमगढ़) को गिरफ्तार कर लिया गया।
अंतरराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश
पूछताछ में राजेन्द्र यादव ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि वह व उसका बेटा विजय यादव असम के बरपेठा निवासी प्रवित्र वर्मन से गांजा मंगवाते थे। महिन्द्रा लॉजिस्टिक कोरियर के जरिए बांस के गठ्ठरों के बीच गांजा छुपाकर भेजा जाता था। यह गांजा विजय यादव के साथ मिलकर छोटी-छोटी पुड़ियों में पैक कर खुदरा बाजार में सप्लाई किया जाता था। राजेन्द्र यादव ने यह भी स्वीकारा कि वह लंबे समय तक असम में रहा है और वहां की गतिविधियों व भूगोल की अच्छी जानकारी रखता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की सराहना
एसएसपी हेमराज मीणा ने इस कार्रवाई पर संयुक्त पुलिस टीम को बधाई दी और कहा कि ऐसे अभियानों से अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और जनता में सुरक्षा की भावना और मजबूत होगी। वहीं पुलिस ने कहा कि अभियुक्त के खिलाफ जीयनपुर थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।
जनता को संदेश
पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। आपका सहयोग ही अपराध पर लगाम लगाने का सबसे कारगर हथियार है।