आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
महाविद्यालय परिवार को किया आभार प्रकट।
आजमगढ़ (सगड़ी): श्री गांधी पी.जी. कॉलेज, माल्टारी, आज़मगढ़ के पुस्तकालय सभागार में एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें हिन्दी साहित्य के प्रख्यात कथाकार प्रोफेसर अखिलेश चन्द्र ने सारस्वत सम्मान तथा साहित्यकार की कुर्सी से सम्मानित होने के उपरांत महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार प्रकट करते हुए एक भव्य प्रीतिभोज का आयोजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह सम्मान केवल उनका व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे महाविद्यालय और आज़मगढ़ जनपद के लिए गर्व की बात है।
ध्यान देने योग्य है कि प्रो. अखिलेश चन्द्र की कहानियाँ — अनकही, पलायन, चंद्रकला, आ जी ले ज़रा, हंसूली, इंतज़ार, वाह रे डॉक्टर, अखिल आई हेट यू, फूलवाली, रिक्शावाला, दुविधा आदि — आज हिंदी साहित्य जगत में विशिष्ट पहचान बना चुकी हैं।
उनकी कहानी अनकही को प्रतिलिपि डॉट कॉम पर अब तक 11,347 पाठकों ने पढ़ा है, वहीं हंसूली कहानी का राष्ट्रीय स्तर पर 24 बार नाट्य मंचन हुआ है, जिसका निर्देशन श्री राज कुमार शाह ने किया है।
प्रो. चन्द्र की कहानियों पर केंद्रित पुस्तक "डॉ. अखिलेश चन्द्र की कहानियों में विविध विमर्श" भी शीघ्र प्रकाशित होने वाली है, जिसका संपादन डॉ. अमित दुबे एवं निधि सिंह द्वारा किया जा रहा है। इस पुस्तक में देशभर के प्रमुख आलोचकों ने उनकी कहानियों की समीक्षा की है।
इसके अतिरिक्त, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के अनुवाद अध्ययन एवं प्रशिक्षण विद्यापीठ विभाग द्वारा उनकी तीन कहानियों (अनकही, पलायन, चंद्रकला) का अंग्रेज़ी अनुवाद श्री अभिनव तिवारी द्वारा किया जा रहा है, जिससे उनकी रचनाएं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी पाठकों तक पहुँच सकेंगी। यह उपलब्धि न केवल आज़मगढ़, बल्कि संपूर्ण हिंदी साहित्य जगत के लिए गौरव का विषय है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शुचिता श्रीवास्तव, समस्त प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। साथ ही पत्रकार राजेन्द्र मौर्य (अमर उजाला), वीर सिंह (समाचार इंडिया लाइव) एवं मिथिलेश मिश्रा (डाकघर, जीयनपुर) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अंत में प्रो. अखिलेश चन्द्र ने एक बार पुनः सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें साहित्य की सेवा में और अधिक संलग्न होने के लिए प्रेरित करेगा।