आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
प्रतिभाओं ने बिखेरा आत्मविश्वास का जलवा!
आज़मगढ़: 21 जुलाई 2025 को प्रिशा प्रोडक्शन ट्रस्ट के तत्वावधान में हरिओद कला भवन, आजमगढ़ में ‘मिस्टर / मिस क्राउन्ड कॉन्फिडेंस 2025’ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को आत्मविश्वास और व्यक्तित्व निखारने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना था।
प्रतियोगिता में मिस्टर क्राउन्ड कॉन्फिडेंस का खिताब यूनुस को और मिस क्राउन्ड कॉन्फिडेंस का खिताब आकांक्षा गौतम को मिला। दोनों प्रतिभागियों ने मंच पर गज़ब का आत्मविश्वास, प्रभावशाली प्रस्तुति और अद्भुत व्यक्तित्व का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में मिस यूनिवर्स हरियाणा प्राक्षी गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पुनीत खत्रूरिया ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। मंच संचालन की ज़िम्मेदारी मानुष्का गर्ग ने कुशलता से निभाई।
संस्था की सचिव शानवी मौर्य ने बताया कि आजमगढ़ में इस तरह की प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की गई है, और यह युवाओं के लिए एक यादगार, आत्मविश्वास बढ़ाने वाला अनुभव बनकर उभरा है।
इस आयोजन को सफल बनाने में हर्ष जायसवाल, रश्वी मौर्य, अंकित पाठक, निलेश, ईप्सा यादव, उत्कर्ष और सौम्या की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी ने माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। यह आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि आजमगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणा और संभावनाओं के नए दरवाज़े भी खोल गया।