शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म — तहबरपुर पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़, 26 जुलाई — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। तहबरपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर भगाने और दुष्कर्म करने के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 23 जुलाई 2025 को तहबरपुर निवासी एक व्यक्ति ने स्थानीय थाने में तहरीर दी थी कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री को सुबह लगभग 4 बजे आशीष यादव नामक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथी शैलेश यादव के सहयोग से भगा ले गया। इस आधार पर थाना तहबरपुर में मु0अ0सं0 169/2025 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 137(2), 87, 61(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।


जांच के दौरान साक्ष्यों और बयानों के आधार पर मुकदमे में धारा 64(1) भा.न्या.सं. व पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 की भी बढ़ोत्तरी की गई। पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी।

गिरफ्तारी का खुलासा —

तहबरपुर थाने के उपनिरीक्षक लोकेश मणि त्रिपाठी ने मय टीम दिनांक 26 जुलाई को प्रातः 11:20 बजे के आसपास पुर्वांचल एक्सप्रेसवे के नैपुरा नहर अंडरपास के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई —

आशीष यादव पुत्र राधेश्याम यादव, निवासी ग्राम भोर्रा मकबूलपुर, थाना कन्धरापुर, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 22 वर्ष

शैलेश यादव पुत्र रामकेर यादव, निवासी ग्राम मधेशिया, थाना तहबरपुर, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 23 वर्ष

गिरफ्तारी करने वाली टीम —

उ0नि0 लोकेश मणि त्रिपाठी

का0 रत्नेश यादव

का0 ताहिर अली (थाना तहबरपुर, जनपद आजमगढ़)

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नाबालिग पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण व बयान की प्रक्रिया भी विधिसम्मत ढंग से कराई जा रही है।



और नया पुराने