फेसबुक पर फर्जी पहचान बनाकर ठगे थे रुपये, साइबर हेल्प डेस्क की त्वरित कार्रवाई
आजमगढ़, 26 जुलाई — सोशल मीडिया पर फर्जी पहचान बनाकर साइबर ठगी के एक मामले में बरदह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बरदह के ग्राम जैतीपुर निवासी श्याम कन्हैया से फेसबुक के माध्यम से एक अज्ञात व्यक्ति ने ₹74,499/- की ठगी की थी, जिसे पुलिस की मुस्तैदी से पीड़ित के खाते में वापस करा दिया गया।
घटना का विवरण —
दिनांक 25 मार्च 2025 को पीड़ित श्याम कन्हैया को एक अज्ञात शख्स ने फेसबुक पर उसके रिश्तेदार की फोटो लगाकर फर्जी आईडी से मैसेज किया। उसने खुद को विदेश में पुलिस द्वारा पकड़े जाने की कहानी सुनाकर आर्थिक मदद के नाम पर श्याम कन्हैया से ₹74,499/- ट्रांसफर करवा लिए।
फर्जीवाड़े का अहसास होते ही श्याम कन्हैया ने थाना बरदह साइबर हेल्प डेस्क में शिकायत दर्ज कराई। साइबर टीम ने तत्परता दिखाते हुए हेल्पलाइन नंबर 1930 और वेबसाइट https://cybercrime.gov.in पर मामला पंजीकृत कर Ack No. 3310325xxxxxxxxx के तहत कार्रवाई शुरू की।
पुलिस की तत्परता से होल्ड हुआ पैसा —
थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के निर्देशन और साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी उ0नि0 मनीष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर कांस्टेबल विद्यासागर वर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनसीआरपी पोर्टल के जरिए ठग के खाते में ट्रांसफर हुए रुपये को होल्ड करा दिया।
आवश्यक कानूनी प्रक्रिया और न्यायालय की अनुमति से होल्ड की गई राशि पीड़ित श्याम कन्हैया के बैंक खाते में वापस करा दी गई। रुपये वापस मिलने पर पीड़ित ने पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
राशि वापसी में योगदान देने वाली टीम —
राजीव कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, थाना बरदह
उ0नि0 मनीष कुमार सिंह, प्रभारी, साइबर हेल्प डेस्क
का0 विद्यासागर वर्मा, साइबर हेल्प डेस्क ऑपरेटर
का0 नीरज यादव, साइबर हेल्प डेस्क
म0आ0 अर्चना यादव, साइबर हेल्प डेस्क
साइबर ठगी के मामलों में बरदह पुलिस की तत्परता न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि आमजन को सतर्क रहने और जागरूकता के साथ साइबर सुरक्षा नियमों को अपनाने का संदेश भी देती है।