आजमगढ़ कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता: 10 लाख के चोरी कांड का पर्दाफाश

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार।

घरों में ताला देख करते थे रेकी, ज्वेलर्स की दुकानों पर बेचते थे माल

आजमगढ़, 26 जुलाई: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को आज कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता दिलाई। पुलिस ने चोरी की चार बड़ी घटनाओं का खुलासा करते हुए 10 लाख रुपये मूल्य के गहने, घड़ियां और नकदी बरामद की है। साथ ही अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 5 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली यादवेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

प्रकरण की शुरुआत 18 जुलाई को हुई, जब जजेज कॉलोनी में दो न्यायिक अधिकारियों — अपर सिविल जज अभिलाषा सैनी व ग्राम न्यायालय मेंहनगर के न्यायिक अधिकारी तारिफ मुस्तफा खान — के शासकीय आवासों में चोरी की घटना घटी। दोनों घर बंद थे और चोरों ने मौका पाकर ताले तोड़ दिए। नकदी, चांदी की अंगूठी और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी हुए।


एक अन्य घटना में वादी आलोक गुप्ता निवासी कानपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 12 जुलाई को उनके आजमगढ़ स्थित आवास से लाखों के सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन व नकदी चोरी हुई थी।
25 जुलाई की रात ठंडी सड़क स्थित बंधा रोड पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अंकित वर्मा (26), विशाल चौहान (25), रोशन गुप्ता (30), विजय सेठ उर्फ कोमल (25), पवन सेठ (45) — सभी मेहनगर क्षेत्र के निवासी हैं। इनके पास से चोरी की घड़ियां, पीली धातु के जेवरात, सफेद धातु की पायल व बिछिया, नकदी ₹31,500, और एक पेचकस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि विशाल व अंकित शहर में घूमकर सूने घरों की रेकी करते थे। ताले देखकर वे टारगेट तय करते और पेचकस से ताला तोड़कर घर में घुस जाते। चोरी किए गए आभूषणों को रिया ज्वेलर्स (विजय की दुकान) और पवन ज्वेलर्स में सस्ते दामों पर बेचते थे। गिरफ्तार आरोपी विशाल चौहान के खिलाफ दिल्ली के अलीपुर थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी व हथियार अधिनियम से जुड़े प्रकरण शामिल हैं। वहीं अन्य अभियुक्तों पर भी सिधारी व मेहनगर थानों में चोरी, हथियार और बीएनएस की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हैं। इस ऑपरेशन में कोतवाली थाना प्रभारी यादवेन्द्र पाण्डेय, उप निरीक्षक सौरभ त्रिपाठी, यश सिंह पटेल, अभिषेक कुशवाहा सहित 10 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने टीम को सराहते हुए कहा कि पुलिस की तत्परता और मुखबिर तंत्र की सजगता से इस अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश संभव हुआ।

और नया पुराने