मेंहनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध असलहों संग दो आरोपी गिरफ्तार।
आजमगढ़, 26 जुलाई: जिले की मेंहनगर पुलिस ने अवैध असलहे के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। निरीक्षक जयप्रकाश यादव अपनी टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे, तभी महामण्डलेश्वर मंदिर ग्राम गौरा के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला नाम विवेक कुमार पुत्र योगेन्द्र निवासी ग्राम कोटिला, थाना रानी की सराय का है, जिसके पास से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वहीं दूसरा अभियुक्त साहुल कुमार पुत्र राममूरत निवासी अहियाई, थाना मेंहनगर के पास से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक रायफल .303 मिली। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई दोपहर करीब 1:30 बजे की गई। पुलिस ने मौके पर ही दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और उनके विरुद्ध थाना मेंहनगर पर मुकदमा संख्या 385/25 और 386/25, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक रामगोपाल त्यागी द्वारा की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजते हुए चालान मा. न्यायालय किया गया है। पुलिस का कहना है कि असलहों की तस्करी या किसी अन्य आपराधिक गतिविधि से इनके संबंधों की भी जांच की जा रही है।