सरायमीर पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के मामले में एक बाल अपचारी को लिया हिरासत में।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

बस्ती बाजार से बरामद, लड़की को पहले ही किया जा चुका है सुरक्षित बरामद

आजमगढ़, 26 जुलाई — सरायमीर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण के एक मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बाल अपचारी को हिरासत में ले लिया है। यह गिरफ्तारी बस्ती बाजार से आज दोपहर करीब 12:20 बजे की गई। पुलिस पहले ही 25 जुलाई को पीड़िता को सकुशल बरामद कर चुकी थी।


मामले का विवरण —

दिनांक 13 जुलाई 2025 को एक महिला ने थाना सरायमीर में तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग नतिनी को एक बाल अपचारी बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस आधार पर मु0अ0सं0 334/25 धारा 137(2)/87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने लगातार प्रयास करते हुए 25 जुलाई को नाबालिग को बरामद कर लिया, और अब 26 जुलाई को उपनिरीक्षक अखिलेश यादव व उनकी टीम ने संबंधित बाल अपचारी को बस्ती बाजार से हिरासत में लिया।

गिरफ्तारी का स्थान व समय —

स्थान: बस्ती बाजार

समय: करीब 12:20 बजे, 26 जुलाई 2025

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम —

उ0नि0 अखिलेश यादव मय हमराही टीम, थाना सरायमीर

सरायमीर पुलिस की तत्परता से एक संवेदनशील मामले का समयबद्ध निपटारा हुआ है, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि नाबालिग के हितों की पूरी रक्षा करते हुए विधिक प्रक्रिया के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।



और नया पुराने