देवगांव पुलिस की सतर्कता से बाइक चोरी का खुलासा

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

19 वर्षीय आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार

आजमगढ़, 26 जुलाई — देवगांव थाना क्षेत्र में हुई बाइक चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण करते हुए एक युवक को चोरी की गई बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में संतोष का माहौल है।


क्या है मामला —
ग्राम कपसेठा निवासी भागीरथी पुत्र नन्हकू राम ने 24 जुलाई 2025 को थाना देवगांव में तहरीर देकर शिकायत की थी कि उनकी HF Deluxe मोटरसाइकिल (नं. UP50BUxxxx) किसी अज्ञात चोर ने चुरा ली है। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद मु0अ0सं0 250/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया।

मामले की विवेचना उपनिरीक्षक गिरिजेश यादव को सौंपी गई, जिन्होंने गहन छानबीन शुरू की।

गिरफ्तारी का विवरण —

दिनांक 25 जुलाई 2025 को शाम 6:00 बजे के करीब कलीचाबाद के पास से आदर्श मौर्य पुत्र विरेंद्र मौर्य, निवासी ग्राम नंदापुर, थाना देवगांव, उम्र 19 वर्ष को चोरी गई बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक को विधिक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

बरामदगी —

एक अदद चोरी की HF Deluxe मोटरसाइकिल (UP50DB 9149)

पंजीकृत अभियोग —

मु0अ0सं0 250/2025, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस, थाना देवगांव

गिरफ्तार अभियुक्त —

आदर्श मौर्य पुत्र विरेंद्र मौर्य, निवासी नंदापुर, थाना देवगांव, उम्र 19 वर्ष

गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —

उ0नि0 गिरिजेश यादव, थाना देवगांव

हे0का0 अमित गर्ग, थाना देवगांव

का0 दिग्विजयनाथ तिवारी, थाना देवगांव

का0 अनिल यादव, थाना देवगांव

देवगांव पुलिस की इस सफलता ने न केवल एक चोरी की वारदात को सुलझाया है, बल्कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सतर्क निगरानी का संदेश भी दिया है।



और नया पुराने