आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़। सरायमीर थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड के शिकार व्यक्ति को ₹24,310 वापस कराए।
ग्राम गोकुलपुर निवासी शिवा सिंह ने गाड़ी ट्रांसपोर्ट कराने के लिए गूगल से मिला नंबर पर 45 हजार रुपये भेज दिए थे, लेकिन सेवा नहीं मिली। शिकायत पर बैंक में होल्ड पड़ी रकम में से ₹24,310 उनके खाते में लौटा दी गई। शेष ₹450 की रिकवरी प्रक्रिया जारी है।