आज़मगढ़।
रिपोर्ट: विशाल कुमार
आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को तहबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष राय और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील अग्रहरी ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में ईएनटी, नेत्र, मधुमेह व दंत जांच के साथ गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेकअप किया गया। इसके अलावा मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में नामांकन, आभा कार्ड पंजीकरण और आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण भी उपस्थित लोगों को दिखाया गया।