बार काउंसिल चुनाव: सैयद महफूजूर रहमान ‘फैजी’ ने आजमगढ़ में चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: अंजनी राय

लालगंज (आजमगढ़)। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव के लिए प्रत्याशी सैयद महफूजूर रहमान ‘फैजी’ ने सोमवार को आजमगढ़ में चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने लालगंज तहसील के अधिवक्ताओं से मुलाकात कर समर्थन की अपील की।
पूर्व उपाध्यक्ष अवध बार एसोसिएशन, हाईकोर्ट लखनऊ, रहे फैजी ने कहा कि यदि उन्हें यह अवसर मिलता है तो वे वकीलों की समस्याओं के समाधान और उनके हितों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगे। उन्होंने अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि वे उन्हें अपने अमूल्य प्रथम वरीयता मत से सहयोग प्रदान करें।

इस दौरान उन्होंने कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं से व्यक्तिगत रूप से भेंट की और बार की एकजुटता को मजबूत बनाने पर जोर दिया। मौके पर हामिद अली एडवोकेट सहित कई स्थानीय अधिवक्ता और राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के एडवोकेट तलहा रशादी, मिसबाहुद्दीन, मो. आज़िब, मो. शाहज़ेब, मिर्ज़ा नियाज़, मो. अज़ीम आदि भी मौजूद रहे।

और नया पुराने