आज़मगढ़।
रिपोर्ट: अंजनी राय
धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती
आजमगढ़ (लालगंज)। स्थानीय तहसील क्षेत्र में गुरुवार, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए।
सीएचसी देवगांव के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद, विकास खंड कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय, तहसील परिसर, दी बार एसोसिएशन और तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा दोनों महापुरुषों की जयंती मनाई गई।
इसी क्रम में नगर पंचायत कटघर लालगंज के वार्ड संख्या 5, सिविल लाइन स्थित हिंदी सुबोध संस्थान कार्यालय पर भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। संस्थान के प्रबंधक समर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा फहराकर, राष्ट्रगान और देशभक्ति नारों के साथ हुई। इसके बाद गांधीजी और शास्त्रीजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री ने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया। सत्य, अहिंसा और त्याग की उनकी शिक्षा आज भी देश को प्रेरित करती है।
अंत में मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।