आज़मगढ़।
रिपोर्ट: अंजनी राय
लालगंज, आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार, स्वर्गीय नेता जी मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि शुक्रवार को लालगंज विधानसभा कार्यालय पर मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राजनरायन यादव ने की।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के विधायक बेचई सरोज ने कहा कि नेता जी का आशीर्वाद हमेशा उनके ऊपर रहा। उन्होंने बताया कि नेता जी ने एक गरीब कार्यकर्ता को विधानसभा और लोकसभा का टिकट देकर बहुत बड़ा एहसान किया। उन्होंने कहा कि नेता जी हमेशा गरीब और आम कार्यकर्ताओं की मदद करते थे।
विधानसभा अध्यक्ष राजनरायन यादव ने कहा कि नेता जी हमेशा गांव, गरीब और किसानों के हित की बात करते थे। उन्होंने छात्रों और किसानों के लिए विशेष कार्य किए। शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर को घर पहुँचाने का कार्य भी नेता जी ने अपने स्तर पर सुनिश्चित किया।
जिला महासचिव हरिप्रसाद दूबे ने कहा कि नेता जी से जुड़ी तमाम यादें आज भी ताजा हैं। उन्होंने सभी को समाहित करके आगे बढ़ने का मार्ग दिखाया।
कार्यक्रम में गोविंद गौतम, श्याम, कन्हैया यादव सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर शहीम खान, अमित कन्नौजिया, तेरसू मौर्य, आलोक राजभर, जय सिंह चौहान, आशीष कश्यप, नीरज राय, चन्दन सिंह, राजू यादव, नूर आलम, समीर अहमद, मोहम्मद ताहिर, अजीम अहमद, साहबलाल यादव, रामअधार यादव, सूरज यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।