आज़मगढ़।
रिपोर्ट: अंजनी राय
लालगंज (आज़मगढ़)। शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय मेले में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा का वृहस्पतिवार की रात्रि विसर्जन कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाए गए वाहनों पर रखा गया और डीजे की धुन पर नाचते-गाते नगर भ्रमण के बाद मिर्जा आदमपुर स्थित पोखरे में विसर्जित किया गया।
विसर्जन कार्यक्रम में न्यू स्टार क्लब, सहारा क्लब, न्यू शिवा परिषद, एकता युवा परिषद, राष्ट्रीय युवा परिषद, शिव शक्ति दल, महाशिव शक्ति दल, बजरंग दल, पुष्पांजलि क्लब सहित अन्य पूजा पंडालों की समितियां शामिल रहीं। शहर भ्रमण के दौरान कलाकारों द्वारा रासलीला सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
विसर्जन के दौरान सुरक्षा व जनसुविधा की दृष्टि से शाम 6:40 बजे से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। हालांकि, नगर में डीजे की तेज आवाज से छोटे बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, विसर्जन स्थल पर हाइड्रा मशीन न होने से आयोजकों में नाराजगी देखने को मिली, जिसे बाद में मशीन मंगवाकर व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी राजकुमार बैठा, क्षेत्राधिकारी भूपेश पांडेय और प्रभारी निरीक्षक देवगांव विमल प्रकाश राय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। वहीं, नगर में पुलिस की अन्य व्यापक व्यवस्था का अभाव चर्चा का विषय बना।