सगड़ी (आज़मगढ़)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सौहरैया हाफिज देवापार में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना उस समय हुई जब परिवार तेरही के भंडारे में व्यस्त था।
जानकारी के अनुसार, ग्राम निवासी जगरनाथ पुत्र स्व. घूरा के बड़े भाई विश्वनाथ का कुछ दिन पूर्व निधन हुआ था। भंडारा और तेरही के कार्यक्रम में पूरा परिवार व्यस्त था। इसी दौरान रात करीब आठ से साढ़े आठ बजे के बीच अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में घुस गए। चोरों ने अलमारी और बक्सों के ताले तोड़कर करीब साढ़े तीन लाख रुपये के नकदी, जेवर और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। पीड़ित जगरनाथ ने बताया कि घटना के समय सभी लोग भंडारे में थे। इसी बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाया और घर का कोना-कोना खंगाल डाला। उनकी बेटी कुसुम, जो मायके आई हुई थी, उसने बताया कि उसका पर्स और निजी सामान भी चोरी हो गया।
सूचना मिलते ही जीयनपुर पुलिस मौके पर पहुंची, छानबीन की और आवश्यक जानकारी जुटाई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द खुलासा किया जाएगा।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस गश्त न के बराबर है, जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।