आज़मगढ़।
रिपोर्ट: अंजनी राय
आजमगढ़। लालगंज विकास खंड क्षेत्र के कंजहित बाजार में गुरुवार की रात लगभग पौने 8 बजे प्रतिमा विसर्जन के दौरान सड़क पार करते समय दसवीं कक्षा के छात्र की तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की टक्कर से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कंजहित गांव के चौहानपुरवा निवासी अनमोल उर्फ़ गोलू चौहान (16 वर्ष), पुत्र महावीर, अन्य साथियों के साथ प्रतिमा विसर्जन में शामिल होने जा रहा था। प्रतिमा सड़क की दूसरी पटरी पर होने के कारण सभी लड़के हाईवे पार कर रहे थे। तीन साथी सड़क पार कर गए, लेकिन अनमोल जैसे ही पार कर रहा था तभी वाराणसी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अनमोल डिवाइडर पर जा गिरा और बेहोश हो गया।
घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोग और परिजन गंभीर रूप से घायल अनमोल को सौ शैया अस्पताल, लालगंज ले गए, जहां हालत नाज़ुक देख डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
अनमोल दो भाइयों में बड़ा था। उसके एक छोटा भाई (8 वर्ष) और एक बहन (10 वर्ष) है। मृतक के पिता हाल ही में परदेश से लौटे थे और हर्निया ऑपरेशन के बाद घर पर ही थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, लेकिन परिजनों के अनुरोध पर पंचनामा भरकर शव उन्हें सौंप दिया गया। इसके बाद परिजनों ने गाजीपुर जिले के औढियार में अंतिम संस्कार किया।