आज़मगढ़।
रिपोर्ट: अंजनी राय
आजमगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग की 29334 गणित-विज़्ञान शिक्षक भर्ती में न्यायपूर्ण सफलता प्राप्त होने तथा संघर्ष से सृजन तक के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को जूनियर हाई स्कूल शिक्षक महासभा, आजमगढ़ की ओर से सृजनोत्सव एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन होटल रघुकुल ग्रैंड, लालगंज में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष के.के. यादव, प्रदेश संयोजक विवेकानंद पांडेय और पूर्वांचल कॉलेज के प्रबंधक डॉ. पवन मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
संगोष्ठी में जौनपुर जिलाध्यक्ष इंदुप्रकाश, अंबेडकर नगर जिलाध्यक्ष उमेश कुमार, जिला महामंत्री देवेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष आजमगढ़ अंजनी मिश्र और जिला अध्यक्ष आजमगढ़ उत्पल कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन घनश्याम यादव और प्रिया सिंह राठौर ने किया। शीतल यादव ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जबकि रीना अग्रवाल, आकांक्षा, अरुणेश कुमार और कंचनमाला की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को उल्लासमय बना दिया।
कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्यता से जुड़े हालिया निर्णय पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि न्याय की लड़ाई किसी भी स्तर पर लड़ी जाएगी और जूनियर शिक्षक मोर्चा सदैव शिक्षकों के साथ खड़ा रहेगा।
अंत में 29334 गणित-विज़्ञान शिक्षकों का अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। मंडल अध्यक्ष अंजनी मिश्र और जिला अध्यक्ष उत्पल सिंह ने सभी अतिथियों एवं शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।