आजमगढ़। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5.0 के तहत गुरुवार को जनपद आजमगढ़ में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया।
यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं नोडल अधिकारी मिशन शक्ति चिराग जैन तथा पर्यवेक्षण अधिकारी श्रीमती आस्था जायसवाल के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में संचालित हुआ।
अभियान के दौरान जनपद की सभी एंटी रोमियो टीमों ने पार्कों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों, मॉल्स और चिन्हित हॉटस्पॉट स्थलों पर सघन चेकिंग की। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई।
वहीं महिला बीट पुलिस अधिकारियों ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, बीसी सखी, लेखपाल, एएनएम, आशा वर्कर, ग्राम पंचायत अधिकारी और रोजगार सेवकों के साथ समन्वय कर ग्राम, वार्ड और न्याय पंचायत स्तर पर चौपालें लगाईं। चौपालों के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को मिशन शक्ति केंद्रों की जानकारी दी गई तथा महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112 सहित सरकारी योजनाओं, महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों और साइबर अपराध से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं से किसी भी आपात स्थिति में बिना संकोच सहायता लेने की अपील की और भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है।