Breaking News

पवई पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या का आरोपी, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

पवई (आजमगढ़)। थाना पवई पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान एक वांछित अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पकड़ा गया आरोपी पूर्व में हत्या के मामले में भी नामजद है।
पुलिस के अनुसार 18 दिसंबर 2025 की रात थाना पवई के वरिष्ठ उप निरीक्षक गोपालजी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति बलुआ मोड़ के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर बलुआ मोड़ से करीब 200 मीटर आगे सुलेमापुर जाने वाले मार्ग पर दबिश देकर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शशिकान्त यादव उर्फ फनगा पुत्र रामकृपाल यादव निवासी महमदपुर सुरिस, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। उसका अस्थायी पता फत्तनपुर, थाना पवई, जनपद आजमगढ़ बताया गया है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर थाना पवई में मुकदमा संख्या 335/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी गंभीर है। उसके खिलाफ थाना पवई में ही मुकदमा संख्या 269/2025 धारा 302 भादवि के तहत हत्या का मामला दर्ज है। गिरफ्तारी रात 11 बजकर 04 मिनट पर की गई। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक गोपालजी, उप निरीक्षक विशाल चक्रवर्ती, कांस्टेबल सज्जाद अहमद और कांस्टेबल विकास यादव शामिल रहे।

और नया पुराने