Breaking News

आजमगढ़ में एएसपी यातायात की जनसुनवाई, शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़, 18 दिसंबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी ने पुलिस कार्यालय आजमगढ़ में जनसुनवाई आयोजित की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश कुमार पाण्डेय भी मौजूद रहे।
जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। सड़क यातायात, पुलिस कार्यप्रणाली और अन्य जनसमस्याओं से जुड़े मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
पुलिस अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

और नया पुराने