Breaking News

दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, छात्रों में दिखा उत्साह।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

सगड़ी (आजमगढ़)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के गड़ेरुआ स्थित ए.आर.एस. पब्लिक स्कूल में 19 और 20 दिसंबर 2025 को आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के संस्थापक अशोक सिंह ने फीता काटकर किया। इसके पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, खो-खो, लॉन्ग जंप, दौड़, मेकअप रेस सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम शंकर सिंह ने मुख्य अतिथि अशोक सिंह एवं विशिष्ट अतिथि अमितेश सिंह को माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया और तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर विद्यालय के उपनिदेशक राजकुमार गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विवेक भारद्वाज ने किया।
मैच रेफरी की भूमिका पुष्पेंद्र सिंह और नंदलाल गिरी ने निभाई। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक जगदंबा तिवारी, अभिजीत राय, आदित्य राय, प्रशांत थापा, प्रिया राय, रंजन यादव सहित अन्य शिक्षकों का सक्रिय योगदान रहा। प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और खेलों का भरपूर आनंद उठाया।
दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम शनिवार, 20 दिसंबर को संपन्न कराया जाएगा।

और नया पुराने